- देशभक्ति गीतों पर बॉडी बिल्डरों ने किया प्रदर्शन, रात 12 बजे हुआ फाइनल मुकाबला
नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन तत्वावधान में रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर अग्निहोत्री गार्डन फेस-2 में आंनद सोलंकी मेमोरियल संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप ‘नर्मदा रत्न 2025’ का आयोजन किया गया। रविवार देर रात 12 बजे तक चले कड़े मुकाबले में मिर्जा जमाल नर्मदा रत्न बने। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 55 से अधिक बॉडी बिल्डरों ने अपने शरीर सौष्ठव का जौहर दिखाते हुए हैरत अंगेज प्रदर्शन किया।
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने स्वामी विवेकानंद व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। नर्मदापुर युवा मंडल के मनीष परदेशी ने बताया कि संभागीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में आज नर्मदा रत्न 2025 मिर्जा जमाल को चुना गया। नर्मदापुरम के निशांत सरयाम बेस्ट मस्कुलर मैन, हरदा के देव सौदे को बेस्ट इम्प्रूव बॉडी, यश चौरे को बेस्ट पोजर का खिताब मिला। देर रात तक कड़कड़ाती ठंड में युवा बॉडी बिल्डरों ने अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन देशभक्ति गीतों के गीतों पर किया। प्रतियोगिता में मास्टर्स वर्ग में आशीष दीक्षित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। मैन फिजिक कैटेगरी में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
चैंपियनशिप के समापन पर विजेताओं को सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव विजय दिवोलिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत सहित अन्य अतिथियों ने विजेताओं को चमचमाती ट्राफियां व नगद पुरस्कार दिए। कार्यक्रम में सबसे पहले खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। चैंपियनशिप में बड़ी संख्या में दर्शक बॉडी बिल्डरों की कलात्मक शरीर साधना को देखने पहुंचे। चैंपियनशिप का संचालन मनीष परदेशी ने एवं सभी का आभार दीपक हेमनानी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल के नंदकिशोर यादव, अनिल दुबे, विशाल दीवान, अनिल आर्य, शाहनवाज अली, प्रदीप कश्यप, मुकेश राठौड़, सुमित गौर, सुंदरम अग्रवाल, कमलराव चव्हाण, अर्जुन बस्तवार, ऋतिक गुप्ता, आशीष वर्मा, रूपम दुबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।