वेबसीरीज मिर्जापुर-2 (mirzapur webseries-2) के कलाकार की तीन दिन पहले मौत हो गई। मिर्जापुर में मुन्ना भैया के खास दोस्त ललित का किरदार निभा चुके ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उनकी लाश तीन दिन तक यारी रोड वर्सोवा मुंबई में घर के बाथरूम में ही पड़ी रही। फिलहाल मुंबई पुलिस उनकी बॉडी का पोस्टमॉर्टम करा रही है ताकि मौत का सही समय और कारण पता लगाया जा सके। उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।