विधायक कप फुटबाल : फाइटर, आरबीएफसी और गुरुकुल ने जीते मैच

Post by: Rohit Nage

MLA Cup Football: Fighter, RBFC and Gurukul won the matches

इटारसी। श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में खेली जा रही तीन दिवसीय विधायक कप फुटबाल प्रतियोगिता में आज फाइटर क्लब, आरबीएफसी, गुरुकुल होशंगाबाद और फाइटर जूनियर ने अपने-अपने मैच जीते। प्रथम मैच के मुख्य अतिथि जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष राहुल चौरे, हॉकी कोच और सचिव कन्हैया गुरयानी, हॉकी खिलाड़ी सादिक मलिक, जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेसी, पी चिन्ना राव, मनोज मालवीय, प्रदीप प्रजापति, टक्कू रैकवार, लोकेश, सौभाग्य दुबे उपस्थित रहे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। श्री चौरे जी ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता, अपने हर एक मैच से वह प्रेरणा लेते हुए निरंतर अपनी क्षमताएं बढ़ता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। इस अवसर पर फुटबाल कोच भागवत सिंह राजपूत, रितेश शर्मा, पंकज गोयल, निपुण गोठी, पप्पू चौधरी, फाइटर फुटबॉल क्लब के कोषाध्यक्ष महेंद्र मालवीय, कमेंट्रेटर राकेश पांडेय, कृष्णा साहू, तोसिब खान, महेश कुशवाहा, श्याम, नीरज यादव, विनय यादव, पवन उसरेठे, नीलेश, मोनू, रचित, माटी आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।

आज के मैच और परिणाम

  • फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी विरुद्ध ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी : फाइटर फुटबॉल क्लब ने 5-0 से जीता
  • फाइटर फुटबॉल क्लब जूनियर विरुद्ध आरबीएफसी इटारसी : आरबीएफसी 2-1 से विजयी
  • एसएनजी क्लब नर्मदापुरम विरुद्ध गुरुकुल नर्मदापुरम : गुरुकुल 4-2 से विजयी
  • जूनियर फाइटर फुटबॉल क्लब विरुद्ध नेशनल फुटबॉल क्लब जूनियर : जूनियर फाइटर फुटबॉल क्लब विजयी
error: Content is protected !!