---Advertisement---

142 परिवारों के पटटा वितरण कार्यक्रम में कांग्रेस पर विधायक ने जमकर बोला हमला

By
Last updated:
Follow Us
  • – विधायक बोले कांग्रेस के लिए सरकार आमदनी का जरिया है, हमारे लिए सेवा करने का अवसर  
  • – जनता ने नारे लगाए… मप्र के मन में मोदी और इटारसी के मन में विधायक डॉ शर्मा

इटारसी। नगर पालिका (Municipality) चुनाव के वक्त भाजपा और पार्षद पद के प्रत्याशी मनजीत कलोसिया (Manjeet Kalosia) ने वार्डवासियों से उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने का जो वादा किया था, वह आज पूरा कर दिया। वार्ड 12 में आंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) के 142 परिवारों को पट्टे वितरित किये गये। आज मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), सभापति व पार्षद मंजीत कलोसिया ने पट्टों का वितरण किया।

इस अवसर पर सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (Jaikishore Chaudhary), विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (Bharat Verma), देवेंद्र पटेल (Devendra Patel), समाजसेवी मनीष सिंह ठाकुर (Manish Singh Thakur), महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष जागृति भदोरिया (Jagriti Bhadoria), महामंत्री हेमतला कदम (Hemtala Kadam), अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari), हरप्रीत छावड़ा (Harpreet Chhawda), पार्षद अमित विश्वास (Amit Biswas), राहुल प्रधान (Rahul Pradhan), वार्ड के वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मी नारायण चौहान, चेतन यादव मौजूद थे। संचालन कुलदीप रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर वार्ड की जनता ने पार्षद मंजीत कलोसिया के साथ नारे लगाए मप्र के मन में मोदी और इटारसी के मन में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा।

संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा वे विधायक होने के नाते बड़ी जिम्मेदारी से बोल रहे हैं, हमारे लिए सरकार का मतलब जनता की सेवा करने का अवसर होता है और कांग्रेस के लिए यह आमदनी का जरिया होता है। डॉ. शर्मा ने वार्ड की जनता से कहा कि आपने युवा और कर्मठ पार्षद हमको दिया जिसकी मेहनत और लगन से आज आपको ये पट्टे मिल रहे हैं। पुराने पार्षद पांच साल घर में बैठकर पार्षदी करते थे। 15 सालों बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई थी लेकिन कमलनाथ और जिले शहर के किसी कांग्रेसी नेता ने आपको पट्टे दिलाने के लिए पहल नहीं की।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि कुछ कांग्रेसी आपसे पट्टे के लिए पैसा मांगते थे लेकिन कभी पटटे दिए नहीं। अब आपके पार्षद मंजीत ने घर घर जाकर आवेदन आपसे भरवाए और हम और मनजीत कई बार अधिकारियों से आपके पट्टे के लिए मिले। पार्षद व सभापति मंजीत कलोसिया ने कहा कि जिस प्रकार देश और मध्यप्रदेश के मन में प्रधानमंत्री मोदी है, ठीक इसी प्रकार नर्मदापुरम इटारसी के मन में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा हैं। यह बात प्रमाणित भी है क्योंकि वह डॉ शर्मा ही है जिन्होंने क्षेत्र की जनता का विश्वास जीता है, जिन्होंने अपराधियों गुंडे मवालियों से लोगों को मुक्ति दिलाई है, जिन्होंने विकास का जो वादा किया और उसे निभाया भी। करीब तीन दशक से अधिक समय से यहां निवासरत 142 परिवारों को पट्टे मिलने से सबके चेहरे खुशी से खिल उठे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!