कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन व्यवस्था दुरुस्त

Post by: Poonam Soni

विधायक ने दिए पांच ऑक्सीजन सिलेंडर, एक कांस्टेटर मशीन

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में स्थित कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में अब ऑक्सीजन बेड की संख्या पर्याप्त हो गई है। दरअसल विधायक के प्रयास एवं जन सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही ऑक्सीजन कांस्टेटर मशीन मिल गई है। सोमवार को विधायक विजयपाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को विधायक निधि से पांच ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन कांस्टेटर मशीन भेंट की। इस दौरान प्रभारी एसडीएम भारती मरावी (In-charge SDM Bharti Maravi), तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Tehsildar Pushpendra Nigam), बीएमओ डॉक्टर रेखासिंह गौर (BMO Doctor Rekhsingh Gaur), टीआई विक्रम रजक (TI Vikram Rajak) एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान विधायक ने एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ श्रीराम सोनी, टीआई विक्रम रजक, नपा उपयंत्री आर जी चौबे आदि अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं कोबिड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके अलावा विधायक ने निशुल्क राशन वितरण तथा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के भुगतान की प्रगति की जानकारी भी ली ।तहसीलदार ने बताया राशन दुकानों से पात्र लोगों को राशन का वितरण किया जा रहा है। कोविड कंट्रोल रूम में चर्चा के दौरान पूर्व नप अध्यक्ष संतोष मालवीय, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष आकाश पटेल ने नगर परिषद कार्यालय में बने रखे हुए राशन कार्डों की बात कहीं। सोहागपुर आने से पहले विधायक ने शोभापुर में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!