विधायक ने लगाया टारगेट पर निशाना, 10 पाइंट शूट किये

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) में आज जिला स्तरीय योगा एवं रायफल शूटिंग प्रतियोगिता (District Level Yoga and Rifle Shooting Competition) में आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने आकस्मिक निरीक्षण किया और स्वयं ने भी 10 पॉइंट शूट करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

विधायक ने शूट किया

Sports 2

जिला स्तरीय योगा एवं राइफल शूटिंग में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने टारगेट (Target) पर 10 पॉइंट शूट करके प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी ने बताया प्रतियोगिता में नर्मदापुरम (Narmadapuram), माखननगर (Makhannagar), पिपरिया (Pipariya), सिवनी मालवा (Seoni Malwa), बनखेड़ी (Bankhedi), सोहागपुर (Sohagpur) के लगभग 200 छात्र उपस्थित रहे। छात्रों का कार्यक्रम की संयोजक प्राचार्य शोभा दीवान, सह संयोजक अश्वनी मालवीय एवं चयनकर्ता ने जिला स्तर की टीम का चयन किया।

बारिश में भी उत्साह कम नहीं

खेल प्रतियोगिता के दौरान दोपहर में तेज बारिश की शुरुआत हो गयी। बावजूद इसके बच्चों के जोश में कमी नहीं आयी। जिला स्तरीय एवं राइफल शूटिंग की टीम का गठन किया जो 22 तारीख को होने वाली संभाग स्तरीय शालेय प्रतियोगिता बैतूल में भाग लेगी। इस दौरान अर्पण दुबे, बीपी चौरे, श्री रघुवंशी, आरके चौरे, विवेक साहू, विश्वनाथ तिवारी एवं जिलेभर के योग गुरुओं ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!