माखन नगर। आज सेवा सहकारी समिति आंंचलखेड़ा और गुराड़ियामोती में समर्थन मूल्य (support price)पर गेहूंं खरीदी केन्द्र का शुभारंभ विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal singh)ने किया। इस अवसर पर तौल कांंटे का पूजन किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष फूलचंद यादव, बाबई जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष मुन्ना भैया, बैंक संचालक कुँअर यादव, जनपद सदस्य ओम प्रकाश यादव, केदार राजपूत, रामभरोस तिवारी, बद्री यादव, गुल्लम मालवीय सरपंच आँचलखेड़ा, भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे।