इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने विधानसभा (Vidhan Sabha) में तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार का मुद्दा उठाया है।
उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (Sports and Youth Welfare Minister) से सवाल किया है कि क्या होशंगाबाद पॉलिटेक्निक में तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक पदों का सृजन होने के बाद ही छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी? इस पर मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने जवाब में हां कहा है।
डॉ. शर्मा ने प्रश्न किया है कि होशंगाबाद पॉलिटेक्निक (Hoshangabad Polytechnic) हेतु शैक्षणिक पदों का सृजन कब तक किया जाएगा श्रेणीवार पदों का सृजन किया गया तो इन पदों के सृजन से शासन पर कितना व्यय आएगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhararaje Scindia) ने कहा कि पदों का सृजन कब तक किया जाएगा, समयसीमा बताना संभव नहीं है, शिक्षकीय पद 33 एवं सहायक अमले हेतु 35 कुल 68 पदों के सृजन पर अनुमानित वार्षिक आवर्ती व्यय 401.04 लाख संभावित है।