जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने को कहा
इटारसी। ग्राम पांजरा कलॉ (Panjara Kala) के पास स्थित ग्राम बड़ोदिया खुर्द में करीब 32 एकड़ खेत में खड़ी फसल जल गई। आज की सूचना मिलने पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत की। ग्राम के आसपास स्थित खेतों में आग ने तांडव मचाया और लगभग आधा दर्जन किसानों की खड़ी फसल इस आग की भेंट चढ़ गई। डॉ. सीतासरन शर्मा ने किसानों से चर्चा करने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द सर्वे करके किसानों को मुआवजा वितरित कराने को कहा है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष शर्मा (State Executive Member Piyush Sharma), तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia), उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह (Deputy Director Agriculture Jitendra Singh), देहात थाना टीआई अनूप नैन (Ti Anoop Nain), पांजरा के पूर्व सरपंच मनोज चौरे (Manoj Chourey, former sarpanch of Panjra), भाजपा के इटारसी नगर महामंत्री राहुल चौरे (General Minister Rahul Chourey), संतोष राजवंशी (Santosh Rajvanshi) सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।