इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने भाजपा के युवा नेता पार्थसिंह राजपूत (Youth leader Parthasingh Rajput) को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में अपना प्रतिनिधि नियुक्ति किया है। वे स्कूल की बैठकों में विधायक की ओर से प्रतिनिधित्व करने के अलावा स्कूल के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे।
राजपूत को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, भरत वर्मा, राकेश जाधव, अभिषेक तिवारी, मनजीत क्लोसिया, नीरज जैन, राजा तिवारी, राहुल चौरे, शैलेंद्र दुबे, गोपाल शर्मा, अंकित सोनी, विशाल कुशवाह, बिट्टू पासी, सौरभ मेहरा, जतिन बतरा, कुलदीप रघुवंशी, शुभम ठाकुर, गोपाल मालवीय, शशांक मालवीय, शुभम गौर, रोहित वेषकर, पुनीत मालवीय, असल खान, कमलेश अर्जुन एवं कार्यकताओ नं बधाई दी है।