विधायक ने कहा, प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार पाना अच्छा विकल्प

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। जिले के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोडऩे प्रतिमाह व्यापक स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आज विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Narmadapuram Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में नर्मदा महाविद्यालय (Narmada Mahavidyalaya) में आयोजित रोजगार मेले (Employment Fair) में 281 युवाओं का प्राथमिक चयन किया, साथ ही 2666 हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं व कार्यक्रम के तहत 25 करोड़ की ऋण राशि वितरित की।

रोजगार मेले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, प्राचार्य नर्मदा महाविद्यालय ओएन चौबे, डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा, प्रकाश शिवहरे सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संबोधित करते हुए विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि वर्तमान में रोजगार सबसे बड़ी आवश्यकता है, सरकारी नौकरियों में रोजगार के अवसर सीमित हैं। शासकीय नौकरी के अलावा भी प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार पाना एवं स्वरोजगार स्थापित करना अच्छे विकल्प हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि देश के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने केंद्र एवं प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)ने अपने संकल्प के अनुसार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने रोड मैप (Road Map) तैयार किया है। आवश्यकता है, युवा उस रोड मैप का अनुसरण करें और अपने कैरियर (Career)को नई दिशा दें।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कैलाश माल ने बताया कि रोजगार मेले में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा संचालित मुद्रा योजना के तहत 1488 हितग्राहियों को 13 करोड़, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 400 हितग्राहियों को 10 करोड़ का बैंक लिंकेज एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 92 को 9.20 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत स्वरोजगार योजना समूह व्यक्तिगत में 35 हितग्राहियों को 45 लाख, स्वरोजगार योजना समूह में 3 हितग्राहियों को 5 लाख, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में 150 को 25 लाख एवं स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज में 10 को 10 लाख का, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 27 को 68 लाख एवं मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना में 15 को 74.40 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 7 की 97 लाख एवं मछली पालन विभाग अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड में 69 हितग्राहियों को 15.88 लाख का ऋण वितरित किया गया है। डेयरी केसीसी में 370 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस प्रकार कुल 2666 हितग्राहियों को 25 करोड़ 87 लाख की ऋण राशि वितरित की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!