विधायक वर्मा ने किये साढ़े 8 लाख के भूमिपूजन और लोकार्पण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। विधायक सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा (MLA Seoni Malwa Premshankar Verma) ने केसला विकास खंड के दौरे के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्यों का लोकार्पण और नवीन कार्यों का भूमिपूजन (Bhoomi poojan) किया। इस दौरान वे ग्राम पंचायत पथरोटा में आयोजित दिव्यांग परीक्षण शिविर (Disability Testing Camp) में पहुंचे और उपस्थित डॉक्टरों और दिव्यागों से चर्चा की तथा दिव्यागों को पात्रतानुसार प्रमाण पत्र वितरण हेतु निर्देशित किया।

ग्राम पंचायत कोहदा में विधायक ने सीसी रोड 5.31 लाख का भूमिपूजन, छत चबूतरा निर्माण 1 लाख, कोहदा प्राथमिक शाला बाउन्ड्रीवाल निर्माण राशि 2.17 लाख सहित कुल 8.48 लाख रूपये के कार्या का लोकार्पण/भूमि पूजन किया। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं और सुझाव को भी सुना एवं समस्याओं के त्वरित निरकारण हेतु उपस्थित विभागीय अधिकारियों का निर्देशित किया।

भ्रमण के दौरान संतोष पारिख, गणपत उईके अध्यक्ष जनपद पंचायत केसला, सुशील बरकड़े जनपद सदस्य केसला, जगदीश बावरिया, विण्णु यादव, गोविन्द यादव, प्रवीण अवस्थी, रामकिशोर यादव, तुलाराम यादव, निर्भय यादव, शिवनाथ यादव, गौरव यादव, पदाधिकारी, तहसीलदार इटारसी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला, नायब तहसीलदार केसला, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास केसला, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत केसला उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!