अन्नकूट उत्सव में पहुंचे विधायक, हजारों को मिला प्रसाद

Post by: Poonam Soni

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज (Shri Durga Navagraha Mandir Lakarganj) में अन्नकूट महोत्सव में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। यहां श्री लड्डू गोपाल को विविध प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया। पं. रामगोपाल त्रिपाठी, पं. नरेंद्र दुबे, पं. मनमोहन शास्त्री मधुसूदन महाराज, पं. अतुल मिश्रा, सत्येंद्र पांडे, पीयूष पांडे, अमित शर्मा सहित नगर के समस्त कर्मकांडी ब्राह्मणों ने गोवर्धन पूजा में भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, पशुपतिनाथ धाम के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। आलोक शुक्ला मां के बेटे ने भजन एवं आरती की प्रस्तुति की। मुख्य यजमान जितेंद्र अग्रवाल, मेहरबान सिंह चौहान सहित सीमा भदोरिया परिवार सहित मौजूद थे। सायंकाल 7 बजे से प्रसादी वितरण शुरू हुआ जो रात्रि 10 बजे तक चला। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बताया कि इस बार ग्राम साकेत, सोनासांवरी, ब्यावरा, रैसलपुर, धौंखेड़ा एवं पांजरा सहित रामपुर एवं जमानी ग्राम से गेहूं प्राप्त हुआ।

11 it 2

आयोजन को सफल बनाने में रमेश के साहू, अमन मोहन द्विवेदी, मांगीलाल केवट, घनश्याम तिवारी, भूपेंद्र विश्वकर्मा, आकाश गालर, शंकर तिवारी, सुरेंद्र राजपूत, विनीत चौकसे, आर्यन साहू, श्याम सिंधी, शशांक मालवीय, शुभम कश्यप, शैलेंद्र दुबे, सुनील दुबे, दीपक जैन कोषाध्यक्ष, प्रवीण अग्रवाल, मयंक कलोसिया, अंशुल अग्रवाल, उदित दुबे, गोपाल नामदेव, जय यादव, नैतिक अग्रवाल, महेंद्र पचौरी, अमित मौर्य, मनीष पटेल, ओमप्रकाश कैथवास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!