इटारसी। जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) के निर्देशानुसार आचार संहिता लागू होने के साथ जिले में संचालित वाहनों की सघन जांच जैसे, अवैध हथियार, अवैध नगदी, अवैध नंबर प्लेट (Illegal Number Plate), अनाधिकृत हूटर (Unauthorized Hooter), ब्लैक फिल्म (Black Film) के साथ अन्य दस्तावेजों की सघन जांच संयुक्त आरटीओ (RTO) तथा यातायात विभाग के जांच दल द्वारा जिले के सभी मार्गो पर की जा रही है।
कुल 150 वाहनों की जांच में 28 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 17500 हजार रुपए का चालान काटा गया। जांच दल लगातार बड़े छोटे वाहनों को रोककर आचार संहिता के मद्देनजर नियम पूर्वक वाहन संचालन तथा अवैध गतिविधि में शामिल न होने की हिदायत दे रहा है। जांच दल में आरटीओ निशा चौहान (Nisha Chauhan), यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा (Santosh Mishra), एसएसटी जांच दल (SST Investigation Team), थाना देहात की टीम के साथ समस्त जांच दल शामिल रहा।