इटारसी। मोहल्ला समिति वार्ड 23 अहिल्या नगर की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री शंकर मंदिर इंगल चाल (Shri Shankar Mandir Ingal Choul) में हुई। अध्यक्षता रामस्वरूप भार्वेश ने की एवं संचालन सचिव राजकुमार दुबे ने किया। बैठक में खराब विद्युत ट्रांसफार्मर से मुक्ति दिलाने की कार्रवाई तत्काल करने पर विद्युत विभाग के डीई विवेक चावरे (Electricity Department DE Vivek Chawre) का सम्मान लिया। इसके अलावा जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए सीएमओ, विधायक, रेल मंत्री व केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को ज्ञापन देने पर सहमति बनी।
सचिव राजकुमार दुबे ने बताया कि समिति के सदस्यों ने डीई चावरे को पुष्पहार पहनाकर एवं आभार पत्र सौंपकर सम्मानित किया। शहर में चल रही कचरा गाडिय़ों का प्रतिदिन चलने का समय निश्चित करने, प्रमुख स्थानों पर सफाई निरीक्षक एवं वार्ड मुकदम व वाहन चालक के मोबाइल नंबर लिखने, सीएमओ और सफाई निरीक्षक समय-समय पर वार्डों में भ्रमण कर सड़क, नाली के सफाई का औचक निरीक्षण करें, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट सुधार, नवग्रह मंदिर के नलकूप से खुलने वाले नलों के खुलने का समय निश्चित हो जैसे विषयों पर सीएमओ को ज्ञापन देने पर सहमति बनी। नगरपालिका चुनाव के पूर्व वार्ड परिसीमन में बदले वार्डों के नाम यथावत करने, कस्तूरबा कन्या शाला के पीछे नाली निर्माण हो, सड़क निर्माण कराने का ज्ञापन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को सौंपने, सन् 2014 में इटारसी में स्थापित होने वाले एफएम रेडियो स्टेशन की स्थापना आज तक ना होने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ज्ञापन, स्पेशल ट्रेनों के नाम पर चलाई जा रही ट्रेनों को तत्काल बंद कर पुन: साधारण ट्रेन चलाने, अपडाउनर्स को एमएसटी सुविधा बहाल जैसे विषयों पर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को ज्ञापन आदि पर सहमति बनी। बैठक में सीपी ठाकुर, राकेश जाधव, देवेंद्र पटेल, नवनीत कोहली, मुकेश मैना, अनूप तिवारी, सुनील दुबे आदि ने भी संबोधित किया।