नेशनल हैंडबॉल में मोनालिसा करेंगी प्रतिनिधित्व

Post by: Rohit Nage

Monalisa will represent in national handball

नर्मदापुरम। समेरिटन्स इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम की छात्रा एवं हिमालय हैंडबॉल अकादमी की खिलाड़ी कुमारी मोनालिसा विश्वास का चयन 46 वी ओपन जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 में हुआ है।

यह प्रतियोगिता तमिलनाडु के डिंडीगुल में 27 दिसंबर तक आयोजित होगी। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल विभाग सुश्री उमा पटेल, सचिन खम्परिया, विनोद कुमार साहू, ऑस्कर एरिन मोजेस ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!