इटारसी। मानसून (Monsoon) कमजोर पड़ गया है, हालांकि 6 जुलाई के बाद से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर भारी वर्षा की संभावना जतायी जा रही है। फिलहाल तो ऐसा लग रहा है जैसे मानसून रूठ गया है। कल शाम से आसमान से बादल नदारद रहे और आज सुबह से नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में अधिकांश स्थानों पर तेज धूप के कारण गर्मी चरम पर रही।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department)की मानें तो आगामी चौबीस घंटे में नर्मदापुरम, भोपाल (Bhopal), उज्जैन (Ujjain), इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur) व चंबल (Chambal) संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तथा गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में तथा शहडोल और रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम रहेगा। सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक की संभावना है।
बीते चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।