इटारसी। कल से मध्यप्रदेश में मानसूनी गतिविधि प्रारंभ होने का अनुमान है। मानसून के प्रवेश की सामान्य तारीख 15 जून है, लेकिन 14 जून से मानसून की गतिविधियां तेज आएगी, ऐसे में 15 जून को मानसून के मंडला व बालाघाट के रास्ते प्रवेश करने का अनुमान है।
आज 14 जून शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है।
15 जून रविवार को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट में तेज बारिश, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया है।
16 जून सोमवार को मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, खंडवा, देवास, सीहोर में तेज बारिश । भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना, मैहर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में आंधी चलने और हल्की बारिश की संभावना है।
मानसून की उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी, सैंडहेड द्वीप, बालुरघाट, से होकर गुजर रही है। पंजाब और आस-पास के इलाकों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। यह गर्त अब उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से हरियाणा होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश की ओर औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बह रहा है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उसके आस-पास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है।
एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और उसके आस-पास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 और 3.1 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। पूर्वानुमान अगले 24 घंटों के लिए नर्मदापुरम संभाग तथा भोपाल, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा, पांडुरना, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आरए/टीएसएच होने की संभावना है तथा राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवा के साथ गरज के साथ तूफान (40-50 किमी प्रति घंटे)की संभावना है नर्मदापुरम संभाग और भोपाल, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर में स्थान खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा, पांडुरना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले। रतलाम, उज्जैन में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर कलां जिले।