बिना टिकट यात्रियों से 47 हजार से अधिक जुर्माना वसूला

Post by: Rohit Nage

भोपाल-इटारसी-भोपाल के मध्य विशेष टिकट चेकिंग अभियान
इटारसी। रेलवे (Railway) के टिकट चैकिंग दल (Ticket Checking Team) ने भोपाल (Bhopal) और इटारसी (Itarsi) के मध्य विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट और अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वालों से 47 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Senior Divisional Commercial Manager) श्रीमती प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में आज भोपाल-इटारसी-भोपाल (Bhopal-Itarsi-Bhopal,) के मध्य विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया।

Rail Ticket 2

टिकट चेकिंग कर्मचारियों एवं आरपीएफ (RPF) के सहयोग से चलाए इस टिकट चेकिंग अभियान में गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (Bhopal-Durg Amarkantak Express) में भोपाल से इटारसी के मध्य तथा गाड़ी संख्या 12779 गोवा एक्सप्रेस (Goa Express) में इटारसी से भोपाल के मध्य सघन टिकट जांच की गई। दोनों गाडिय़ों में की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट एवं अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 95 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 47,650/ बतौर जुर्माना/किराया वसूल किया गया, साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाईश दी गई।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतीक्षा सूची ई-टिकट (E-ticket) पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट ( Platform Ticket) भी यात्रा के लिए अनुमति नहीं है। अत: प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Comment

error: Content is protected !!