इटारसी। कोरोना(Corona) का कहर लगातार बढ़ रहा है। आज 43 मरीज(patient) सामने आने के बाद बीते 3 दिन में यह संख्या एक सैकड़ा को पार कर गई है। 3 दिन में 100 से ऊपर मरीजों(patients) का मिलना ना सिर्फ एक रिकॉर्ड(Record) है, बल्कि चिंतनीय है। बावजूद इसके शहर में कोरोना का खौफ दिखाई नहीं देता। बाजार(Market) में अब भी लोग नियमों का पालन करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालात तो यहां तक बिगड़ चुके हैं कि जिनके यहां पॉजिटिव मरीज(Positive patient) मिल रहे हैं, उनके परिजन दुकान खोल कर बैठे हैं और प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। सोशल मीडिया(Social media) पर शहर के जिम्मेदार नागरिकों ने चिंता जताई है कि यदि प्रशासन इस तरह अनदेखी करेगा कोरोना की चेन तोड़ना मुश्किल होगा। जिन लोगों के यहां पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, उनके परिजनों की दुकानों को तब तक सील बंद रखा जाए, जब तक कि वे नेगेटिव ना आ जाएं। आज शहर में 43 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 6 को पवारखेड़ा भेजा गया है, जबकि एक मरीज को कोविड केयर सेंटर इटारसी में भर्ती किया गया है। शेष सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।
आज यहां मिले मरीज
नाला मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, वेंकटेश नगर, सातवीं लाइन, न्यास कॉलोनी, सनखेड़ा नाका, कृष्णा विहार कॉलोनी, आसफाबाद मालवीयगंज, सुहाग मैरिज हाल के पास, नेहरूगंज, तीसरी लाइन, महर्षि नगर, गांधीनगर, पुरानी इटारसी, सिंधी कॉलोनी, नई गरीबी लाइन, खेड़ा, 12 बंगला, 9वी लाइन सहित अन्य क्षेत्र के मरीज मिले हैं।