इटारसी। भोपाल मंडल के नर्मदापुरम संभाग के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने टिकट चैकिंग अभियान चलाकर लाखों रुपए का जुर्माना वसूला। इटारसी, हरदा, नर्मदापुरम स्टेशनों पर एक साथ सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टॉफ की निगरानी में चलाये गए इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जाँच के स्टेशन के बाहर न जा सकें।
इटारसी स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान के दौरान इटारसी स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 36 गाडिय़ों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 185 यात्री पकड़े गए, जिनसे रुपये 134100 रुपए बतौर किराया, जुर्माना वसूला। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 127 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 59965 रुपए बतौर जुर्माना-किराया वसूल किया। बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे एवं स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 3 यात्रियों से 400 रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी ना करने की समझाईश दी गई। इस प्रकार इटारसी स्टेशन पर चले इस किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए कुल 315 मामलों से कुल रुपये 194465 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
हरदा स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 12 गाडिय़ों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 53 यात्री पकड़े गए, जिनसे रुपये 32000 रुपए बतौर किराया, जुर्माना वसूला। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 106 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 49025 रुपए बतौर जुर्माना, किराया वसूल किया। बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे एवं स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 3 यात्रियों से 1400 रुपए रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी ना करने की समझाईश दी गई। इस प्रकार हरदा स्टेशन पर चले इस कि़लाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए कुल 162 मामलों से कुल रुपये 82425 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। टिकट चेकिंग
अभियान के दौरान नर्मदापुरम स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 11 गाडिय़ों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 52 यात्री पकड़े गए, जिनसे रुपये 27565 रुपए बतौर किराया, जुर्माना वसूला। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 27 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 12290 रुपए बतौर जुर्माना, किराया वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी ना करने की समझाईश दी गई। इस प्रकार नर्मदापुरम स्टेशन पर चले इस कि़लाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए कुल 79 मामलों से कुल रुपये 39855 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।