मोटर सायकिल चोर फिर सक्रिय, केसला और सहेली से दो मोटर सायकिल चोरी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। ब्लॉक मुख्यालय केसला (Block Headquarters Kesla) और केसला ब्लाक के ग्राम सहेली (Village Saheli) से एक-एक मोटर सायकिल (Motor Cycle) चोरी हुई है। एक मोटर सायकिल ग्राम जामुनडोल (Village Jamundol) निवासी ग्रामीण की है तो दूसरी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी (Housing Board Colony Old Itarsi) निवासी व्यक्ति की है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केसला में जयनारायण पवार (Jayanarayan Pawar) के घर के सामने से ग्राम नया जामुनडोल निवासी सतीश लाविस्कर (Satish Laviskar) पिता हीरालाल लाविस्कर (Hiralal Laviskar) की मोटर सायकिल एमपी 48, जेडए 5471, कीमत 38 हजार रुपए, अज्ञात से चोरी कर ली है।

इसी तरह से केसला में आरडीएक्स पेट्रोल पंप ग्राम सहेली से अजय सिंह ठाकुर (Ajay Singh Thakur) पिता रामसिंह ठाकुर (Ramsingh Thakur) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी की मोटर सायकिल एमपी 05, एमजेड 2037, कीमत 50 हजार रुपए, अज्ञात ने चुरा ली है। दोनों ही घटनाएं 23 मार्च की रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच की हैं। फरियादियों ने हर संभव जगह तलाश करके पुलिस थाना केसला में शिकायत दर्ज करायी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!