
रोस्टर से छेड़छाड़ करने पर आंदोलन की चेतावनी
इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (WCREU) ने सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता कैरिज एंड वैगन पमरे को पत्र देकर इटारसी स्टेशन में सीएंडडब्ल्यू कर्मचारियों के रोस्टर में बदलाव नहीं करने की मांग की है।
संगठन ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि इटारसी स्टेशन पर सीएंडडब्ल्यू स्टाफ द्वारा विगत 25 वर्ष से अप और डाउन दिशा में क्लासिंग गैंग और प्रॉपर गैंग द्वारा किया जाता रहा है। वर्तमान में पर्यवेक्षक की कमी का बहाना बनाकर पूर्व निर्धारित रोस्टर से छेड़छाड़ की जा रही है, इससे सभी कर्मचारी परेशान है। यूनियन का सुझाव है कि जब तक स्थायी पर्यवेक्षक उपलब्ध नहीं होते हैं, तब तक यह काम इटारसी में उपलब्ध एमसीएम से कराया जाए।
यूनियन ने मांग की है कि पूर्व निर्धारित रोस्टर को ही जारी रखा जाये। अगर छेड़छाड़ की जाती है तो यूनियन विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन करेगी जिसका जिम्मेदार रेल प्रशासन होगा।