MP Forest Guard Syllabus In Hindi : मध्‍यप्रदेश वनविभाग, जेल प्रहरी सिलेबस & एग्‍जाम पैटर्न पीडीएफ

Post by: Aakash Katare

MP Forest Guard Syllabus In Hindi 2023

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MADHYA PRADESHH EMPLOYEES SELECTION BOARD, BHOPAL) ने हाल ही में फारेस्‍ट गार्ड और जेल पहरी पदों पर भर्ती निकाली है जिसका आवेदन दिनांक 20/01/2023 से 03/02/2023 तक किया जाएगा यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया वह आज ही इस लिंक के माध्‍यम से आपना आवेदन फार्म भर सकते हैं।

MPPEB Forest Guard Recruitment 2023 : मध्यप्रदेश में निकली वनरक्षक पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास आज की करें आवेदन 

यदि आप फारेस्‍ट गार्ड और जेल पहरी पद के लिए तैयारी कर रहें है तो नीचे दिए नवीनतम पैटर्न को ध्‍यानपूर्वक पढें और नयें सिलेबस के अनुसार तैयारी करें। आप नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से फारेस्‍ट गार्ड और जेल पहरी का  नवीनतम पैटर्न सिलेबस का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Forest Guard Exam Pattern

फारेस्‍ट गार्ड और जेल पहरी की परीक्षा दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे। जिनके चार विकल्प रहेंगे जिसमें से एक विकल्प सही होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। इस परीक्षा गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। परीक्षा में 100 प्रश्‍न होंगे। परीक्षा की अवधि 120 मिनट यानि 2.00 घंटे की होगी।

MP Forest Guard Exam Subject

  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य अंग्रेजी
  • सामान्य गणित     
  • सामान्य विज्ञान
  • सामान्य ज्ञान

MP Forest Guard Syllabus In Hindi

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा की अवधि
सामान्य हिंदी20   20 
सामान्य अंग्रेजी20   20 
सामान्य गणित2020 
सामान्य ज्ञान2020 
सामान्य विज्ञान2020120  मिनिट (2.00 घंटे)
MP Forest Guard Syllabus In Hindi 2023

सामान्य हिंदी (कुल अंक – 20)

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 20 अंक के 20 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

MP Forest Guard Syllabus In Hindi

  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों  के शब्द  रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ

सामान्य अंग्रेजी (कुल अंक – 20)

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 20 अंक के 20 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

MP Forest Guard Syllabus In Hindi

  • Grammar
  • Error Correction
  • Idioms & Phrases
  • Vocabulary
  • Tenses
  • Fill in the Blanks
  • Articles
  • Verb
  • Sentence Rearrangement
  • Unseen Passages
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Subject-Verb Agreement

गणित (कुल अंक – 20)

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 20 अंक के 20 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

MP Forest Guard Syllabus In Hindi

  • बुनियादी अंकगणितीय संचालन (Basic arithmetical operations)
  • संख्याओं के बीच संबंध (The relationship between Numbers)
  • मौखिक और चित्रा वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • दशमलव और अंश (Decimals and Fractions)
  • समानताएं और अंतर (Similarities & Differences)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • अनुपात और समय (Ratio and Time)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • समय और काम (Time and Work)
  • अंतरिक्ष दृश्य (Space Visualization)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)
  • समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • अंकगणित (Arithmetic)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • उपमा (Analogies)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • बीजगणित (Algebr)
  • आंकड़े (Statistics)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • ब्याज (Interest)
  • छूट (Discount)
  • औसत (Averages)
  • निर्णय (Judgment)

सामान्य ज्ञान (कुल अंक – 20)

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 20 अंक के 20 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

MP Forest Guard Syllabus In Hindi

  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • भौतिक विज्ञान (Physics
  • वातावरण (Environment)
  • प्राणि विज्ञान (Zoology)
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक (Famous Books & Authors)
  • वनस्पति विज्ञान (Botany)
  • बेसिक कंप्यूटर (Basic CoRajasthanuter)
  • भारतीय संस्कृति (Indian Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • भारतीय संसद (Indian Parliament)
  • बेसिक जी.के. (Basic GK)
  • खेल (Sports)
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार (History, Culture, Traditions & Festivals)
  • भारतीय राजनीति (Indian Politics)
  • विश्व में आविष्कार (Inventions in the World
  • वैज्ञानिक प्रगति विकास (Scientific progress development)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (National & International Awards)
  • खेल-एथलीट जैसे आवश्यक ज्ञान (Sports-Athlete such as essential knowledge)
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएँ (Budget and Five Year Plans)

सामान्य विज्ञान (कुल अंक – 20)

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 20 अंक के 20 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

MP Forest Guard Syllabus In Hindi

  • सामाजिक विज्ञान (Social science)
  • व्यावहारिक विज्ञान (Behavioral sciences)
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान (Applied sciences)
  • पृथ्वी विज्ञान (Earth sciences)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान( Chemistry)
  • जीवविज्ञान (Biology)

MP Forest Guard Syllabus In Hindi 2023

Important Link

PDF DownloadClick here
MP Forest Guard Vacancy Details in HindiClick Here
MP Govt Vacancy Syllabus In Hindi 2023Click here
MP Forest Guard Syllabus In Hindi 2023

Leave a Comment

error: Content is protected !!