SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi : एसएससी एमटीएस/हवलदार का सिलेबस

SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi

SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi : कर्मचारी चयन आयोग (STAFF SELECTION COMMISSION) ने हाल ही में एमटीएस और हवलदार पदों की पूर्ति के लिए 11409 पदों पर भर्ती निकाली है जिसका आवेदन दिनांक 17/01/2023 से 17/02/2023 तक किया जाएगा। यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया वह आज ही इस लिंक के माध्‍यम से आपना आवेदन फार्म भर सकते हैं।

नई भर्ती : SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 : एसएससी ने निकाली एमटीएस और हवलदार पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

यदि आप एसएससी एमटीएस और हवलदार पद के लिए तैयारी कर रहें है तो नीचे दिए नवीनतम पैटर्न को ध्‍यानपूर्वक पढें और नयें सिलेबस के अनुसार तैयारी करें। आप नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से एमटीएस और हवलदार का नवीनतम पैटर्न सिलेबस का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC MTS Tier -1 Exam Pattern (SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi)

एसएससी एमटीएस और हवलदार की परीक्षा दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे। जिनके चार विकल्प रहेंगे जिसमें से एक विकल्प सही होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 यानी 1/4 अंक कटे जायेंगे। परीक्षा में 100 प्रश्‍न होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट यानि 1.30 घंटे की होगी।

SSC MTS Exam Pattern (SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi)

  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
  • गणित
  • जनरल इंग्लिश
  • जनरल अवेयरनेस
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा की अवधि
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2550 
गणित2550 
जनरल इंग्लिश2550 
जनरल अवेयरनेस2550 
कुल10020090  मिनिट (1.30 घंटे)
(SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi)

SSC MTS Tier -2 Exam Pattern (SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi)

वह उम्‍मीदवार जो ऑनलाइन एग्‍जाम – 1 पास कर लेते है उन्‍हें एसएससी में नौकरी करने के लिए लिखित परीक्षा टेस्‍ट (निबंध लेखन) भी पास करना होगा। इस पेपर में आपको निबंध लिखना होगा। जो कि 50 अंक का होगा। इस पेपर में आपको 30 मिनट का समय दिया जाएगा और वह उम्‍मीदवार जो PwD श्रेणी के है उन्‍हें 40 मिनट का समय दिया जाएगा है।

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (कुल अंक 50)

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 50 अंक के 25 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

  • Non -Verbal Series
  • Space Visualization
  • Visual Memory
  • Analysis
  • Judgment
  • Observation
  • Figure Classification
  • Arithmetical Computation
  • Arithmetical Number Series
  • Discriminating Observation
  • Relationship Concepts
  • Similarities & Differences
  • Space Visualization
  • Problem-Solving
  • Decision Making.

गणित (कुल अंक 50)

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 50 अंक के 25 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

  • नंबर सिस्टम
  • एचसीएफ / एलसीएम
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और अंश
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम आदि।

जनरल इंग्लिश (कुल अंक 50)

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 50 अंक के 25 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

  • English Grammar (Parts of Speech, Tenses, Voice Change, Narration, Subject-Verb Agreement, Articles, Singular-Plural, Degree of Comparison)
  • Sentence Structure
  • Active/Passive Voice
  • Direct/Indirect Speech
  • Phrases and Idioms
  • Synonyms, Antonyms and their Correct Usage
  • Comprehension Reading
  • Basics of English Language
  • English Vocabulary

जनरल अवेयरनेस (कुल अंक 50)

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 50 अंक के 25 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)।

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • पुरस्कार-विजेता पुस्तकें
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति
  • करंट अफेयर्स, विज्ञान – आविष्कार और खोज
  • पुरस्कार और सम्मान आदि।

SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi

Important Links

SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi & Exam Pattern PDF DownloadClick here
SSC MTS & Havaldar Apply Online LinkClick Here
MP Govt Vacancy Syllabus In Hindi 2023Click here
SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi
Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!