इटारसी। मध्यप्रदेश मांझी समाज महासंघ इटारसी (Madhya Pradesh Manjhi Samaj Mahasangh Itarsi) की समर्पण मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा (Mother Narmada Parikrama Yatra) के मौके पर आज नेमावर में केवट सम्मेलन (Kewat Sammelan) का आयोजन किया। मां नर्मदा तट पर स्थित मंदिर में मां नर्मदा जी पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में परमपूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर 1008 श्री ईश्वरानंद जी महाराज उत्तम स्वामी जी के सानिध्य में 182 परिक्रमावासियों का नेमावर (Nemavar) की पवित्र भूमि पर पदार्पण हुआ व स्वामी एवं श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया (Smt. Vasundhara Raje Scindia) का फूल मालाओं से किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वसुंधरा राजे सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान, अध्यक्षता रमाकांत भार्गव सांसद विदिशा, विशिष्ट अतिथि राजू बाथम पूर्व राज्य मंत्री, विशिष्ट अतिथि आशीष शर्मा व मध्यप्रदेश मांझी समाज महासंघ इटारसी के अध्यक्ष प्रकाश केवट के साथ संयोजक पिंटू केवट, सहसंयोजक दिनेश केवट, सहसंयोजक राजेश केवट, सचिव भीमसेन मालवीया, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र मालवीय, अशोक मांझी, बादामीलाल केवट, कार्यवाहक अध्यक्ष लीलाधर वर्मा, मोहनलाल केवट, रामनारायण चंदेल, रामदास केवट मीडिया प्रभारी मुकेश केवट उपस्थित रहे।