MP Police Syllabus in Hindi 2023 : मध्‍यप्रेदश पुलिस कांस्‍टेबल सिलेबस & एग्‍जाम पैर्टन, नए बदलाव के साथ

Post by: Aakash Katare

MP Police Syllabus in Hindi

MP Police Syllabus in Hindi

MP Police Syllabus in Hindi : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड भोपाल (MPESB) ने हाल ही में पुलिस कांस्‍टेबल/रेडियों पद के 7090 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

वह उम्‍मीदवार जो एमपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती (MP Police Constable Bharti) की तैयारी कर रहें है, वह नीचे दिए नवीनतम पैटर्न को ध्‍यानपूर्वक पढें और नयें सिलेबस के अनुसार तैयारी करें। आप नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से पुलिस कांस्‍टेबल परीक्षा के लिए नवीनतम पैटर्न सिलेबस का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Police Constable Exam Pattern

  • मध्‍यप्रदेश पुलिस कांस्‍टेबल परीक्षा दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे। जिनके चार विकल्प रहेंगे जिसमें से एक विकल्प सही होगा।
  • परीक्षा में 100 प्रश्‍न जीडी कांस्‍टेबल के लिए होंगे और कांस्टेबल (रेडियो) के पद के लिए 200 प्रश्‍न होगेें।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा।
  • परीक्षा की अवधि 120 मिनट यानि 02 घंटे की होगी।
  • परीक्षा में गलत उत्तर देने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

MP Police Syllabus PDF Paper- I

विषयप्रश्नो की संख्याकुल अंक
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान4040
बौद्धिक अभिक्षमता एवं मानसिक अभिरुचि3030
विज्ञान एवं सरल अंकगणित3030
कुल100 प्रश्‍न100 अंक (टाईम 120 मिनट)
MP Police Syllabus PDF

MP Police Syllabus PDF Paper- II

यह परीक्षा केवल आरक्षक रेडियों पदों के लिए होगी। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को पहले पेपर 100 अकों के साथ द्वितीय परीक्षा के रूप में 100 अकों की एक तकनीकी परीक्षा भी देनी हागी। जो इस प्रकार से होगी।

विषयप्रश्नो की संख्याकुल अंक
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान4040
बौद्धिक अभिक्षमता एवं मानसिक अभिरुचि3030
विज्ञान एवं सरल अंकगणित3030
कंप्यूटर नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर100100
कुल200 प्रश्‍न200 अंक (टाईम 120 मिनट)
MP Police Syllabus PDF

MP Police Syllabus in Hindi : General Knowledge

  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार (History, Culture, Traditions & Festivals)
  • भारतीय राजनीति (Indian Politics)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • विश्व में आविष्कार (Inventions in the World)
  • वातावरण (Environment)
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक (Famous Books & Authors)
  • बेसिक कंप्यूटर (Basic Computer)
  • भारतीय संस्कृति (Indian Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • भारतीय संसद (Indian Parliament)
  • खेल (Sports)

MP Police Syllabus in Hindi : Reasoning

  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • गैर-मौखिक तर्क (Non-Verbal Reasoning)
  • आंकड़ा निर्वचन (Data Interpretation)
  • तार्किक विचार (Logical Reasoning)डे
  • डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • वक्तव्य निष्कर्ष (Statement Conclusion)
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic number series)
  • चित्रात्मक वर्गीकरण (Graphic classification)
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic number series)
  • उपमा (Analogy)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • निर्णय लेना (Decide)
  • रिश्ता अवधारणा (Relationship concept)
  • अंतरिक्ष दृश्य (Space view)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and decoding)
  • समस्या का हल (Problem solved)
  • विरचुल मेमोरी (Virchul memory)

MP Police Syllabus in Hindi : Science

  • सामाजिक विज्ञान (Social science)
  • व्यावहारिक विज्ञान (Behavioral sciences)
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान (Applied sciences)
  • पृथ्वी विज्ञान (Earth sciences)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • जीवविज्ञान (Biology)

MP Police Syllabus in Hindi : Mathematics

  • जड़ें (Roots)
  • औसत (Average)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit & Loss)
  • घड़ियों के सवाल (Clocks)
  • अनुपात (Ratio)
  • अंकगणित और डेटा व्याख्या (Arithmetic & Data Interpretation)
  • वृत्त चित्र (Pie-Chart)
  • लघुगणक (Logarithms)
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन (Permutation & Combination)
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण (Line Graphs & Tabulation)
  • कार्य समय (Time & Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र (Volume & Surface Area)
  • ऊँचाई और दूरियाँ (Height & Distances)
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना (Simple & Compound Interest and Probability)

MP Police Syllabus in Hindi : Computer Networking Software

  • एम.एस.वर्ड, ऐक्‍सल, पावर पाइंट (Ms Word, Excel, Powerpoint)
  • कंप्यूटर का परिचय (Introduction To Computer)
  • कंप्यूटर नेटवर्क (Computer Network)
  • प्रौद्योगिकियां और वेब प्रकाशन (Technologies and Web Publishing)
  • पीसी सॉफ्टवेयर और कार्यालय स्वचालन (PC Software And Office Automation)
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (Database Management System)
  • इंटरनेट (Internet)
  • एमएस प्रोजेक्ट (MS Project)

MP Police Constable Syllabus and Exam Pattern PDF In Hindi

Important Links

MP Police Syllabus PDF DownloadClick here
MP Police Vacancy Post DetailsClick Here
MPESB PortalClick Here
Madhya Pradesh Police PortalClick Here
MP Govt Vacancy Syllabus In Hindi 2023Click here
MP Police Constable Syllabus and Exam Pattern PDF In Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!