सांसद ने राजपूत समाज को उपलब्ध करायी दो कबड्डी मैट

Post by: Aakash Katare

– कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में की थी घोषणा

इटारसी। राजपूत समाज द्वारा पिछले वर्ष गांधी मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने कबड्डी मैट देने की घोषणा की थी। आज समाज को यह मैट उपलब्ध करा दी गई है।

सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने बताया कि राजपूत समाज ने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गांधी ग्राउंड में किया था। आयोजन के फाइनल मैच के अपने भाषण में राजपूत समाज को दो कबड्डी मैट देने की घोषणा की थी, जो आज सरला मंगल भवन में राजपूत समाज के लोगों के बीच जाकर सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी एवं मनोज पोपली ने सौंपी दी है।

इस अवसर पर नितेश राजपूत, गोल्डी, सौरभ राजपूत, शैलेंद्र सिंह राजपूत, जीतू राजपूत, विकास पवार, भानु राजपूत, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, शैलेंद्र सिंह, कल्लू भैया, परेस सिंह सिकरवार, शीलू राजपूत सहित राजपूत समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!