MPPSC: SES परीक्षा 2020 के Answer Key जारी

Post by: Poonam Soni

भोपाल। एमपीपीएससी MPPSC के उम्मीदवारों (Candidates) को बड़ी राहत मिली हैं।MP लोक सेवा आयोग (MP Public service commission) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 (State engineering service exam 2020) की आंसर की (Answer key) जारी कर दी है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। दरअसल राज्य सेवा परीक्षा 2020 की आंसर की mppsc.nic.in पर अपलोड की गई है। बता दें कि ऐसे उम्मीदवार जो राज्य इंजीनियर सेवा परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए थे। वह MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए डाउनलोड के Process नीचे दिए जा रहे हैं। इसके अलावा आंसर की (Answer key) के लिंक भी छात्रों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

यह रही पूरी प्रोसेस
MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी mppsc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘Final Answer key – स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2020’ पर क्लिक करें।
पीडीएफ खुल जाएगी।
एमपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 उत्तर कुंजी डाउनलोड करें ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!