इटारसी। विद्युत लोको शेड (Electric loco shed)के क्रीड़ा सचिव राजू यादव (Raju Yadav)ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (The Republic Day)के उपलक्ष्य में कर्मचारी वेलफेयर सोसाइटी (Employees Welfare Society)के तत्वावधान में विद्युत लोको शेड (Electric loco shed)में चल रही खेल प्रतियोगिताओं में रेल कर्मचारियों के बीच धीमी साइकिल रेस (Slow cycle race) का आयोजन किया। रैस में 30 कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमें मुकेश पाल (Mukesh Pal)तकनीशियन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सचिन कुमार (Sachin Kumar)वेल्डर द्वितीय स्थान पर रहे।
इसी तरह से कैरम सिंगल पुरुष प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रामबाबू (Rambabu)ने इफ्तिखार अली (Iftikhar Ali)को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। जीते हुए कर्मचारियों को वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सचिन शर्मा (Senior Divisional Electrical Engineer Sachin Sharma), सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर रिंकू मीणा (Assistant Divisional Electrical Engineer Rinku Meena), भागीरथ मीणा (Bhagirath Meena), दिनेश डागोरिया (Dinesh Dagoria), जरयाब अली (Zaryab Ali)एवं उपस्थित रेल कर्मचारियों ने बधाई दी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
धीमी साइकिल रेस में मुकेश ने बाजी मारी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com