बाढ़ की स्थिति को लेकर नगरपालिका प्रशासन अलर्ट, नगर में 8 बाढ़ राहत शिविर तैयार

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। ऊपरी क्षेत्रों में बने बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे मां नर्मदा (Mother Narmada) का जल स्तर बढ़ रहा है। निचले क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। बारिश की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। शिविर में बिजली और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने बताया कि नगर में 8 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं। जिसमें नर्मदा महाविद्यालय (Narmada Mahavidyalaya), शासकीय एसएनजी स्कूल (Government SNG School), ग्वालटोली (Gwaltoli) क्षेत्र के लिए साधु वासवाणी स्कूल, साहू धर्मशाला बसंत टाकीज, एसपीएम में श्रमिक कल्याण केंद्र, नालंदा स्कूल ग्वालटोली, ज्ञानोदय स्कूल बीटीआई, विंध्यवासनी स्कूल मालाखेड़ी में बनाए गए हैं।

लगातार जारी है मुनादी

मां नर्मदा में बढ़ते जल स्तर का लगातार मुनादी के माध्यम से नगर के नागरिकों को सचेत किया जा रहा है। बाढ़ शिविर बनाए गए हैं जहां पर शुद्ध पेयजल एवं रुकने से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। सीएमओ श्रीमती पटेल द्वारा निचले क्षेत्रों की बस्तियों का निरीक्षण भी किया गया। साथ ही नगरपालिका के समस्त कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव (Municipal President Smt. Neetu Mahendra Yadav) ने नगर नागरिकों से अपील की है कि बारिश की स्थिति को देखते हुए समूचे नगर में 8 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं। जहां बिजली पानी की व्यवस्था की गई है। जल भराव की स्थिति में बाढ़ राहत शिविर में जा सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!