– कांग्रेसी पार्षदों (Congress councilors) को भी मिली समितियों में जगह
अध्यक्षीय परिषद (Presidential Council) में ये शामिल
- कल्पेश अग्रवाल,
- गीता पटेल,
- राकेश जाधव,
- अमृता ठाकुर,
- मनजीत कलोसिया,
- मीरा राजकुमार यादव,
- नाजिया बेगम,
विभागीय समिति (departmental committee)
- आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण समिति (Housing Environment and Public Works Committee)
कल्पेश अग्रवाल प्रभारी एवं सदस्य के रूप में दिलीप गोस्वामी जिमी कैथवास, ज्योति बाबरिया, अमित विश्वास, अंजलि प्रमोद कलोसिया शामिल किये हैं। - जल कार्य समिति (Water Works Committee)
प्रभारी श्रीमती गीता पटेल एवं सदस्य श्रीमती कीर्ति दुबे, शुभम गौर, कुंदन गौर, श्रीमती वंदना दीपक ओझा, श्रीमती गीतांजलि चौधरी को शामिल किया है। - राजस्व एवं बाजार समिति (Revenue and Markets Committee)
प्रभारी श्रीमती अमृता ठाकुर एवं सदस्य राहुल प्रधान, श्रीमती सीमा भदौरिया, धर्मदास मिहानी, श्रीमती मनीषा कौर बंजारा, अमित विश्वास शामिल किये गये हैं। - विधि सामान्य प्रशासन एवं सामान्य प्रयोजन समिति (Law General Administration and General Purposes Committee)
प्रभारी मनजीत कलोसिया, सदस्य अमित विश्वास, अमित कापरे, शुभम गौर, श्रीमती मनीषा अग्रवाल एवं संजय ठाकुर शामिल किये गये हैं। - खाद्य, नागरिक आपूर्ति पुनर्वास एवं नियोजन समिति (Food, Civil Supplies Rehabilitation and Planning Committee)
प्रभारी मीरा राजकुमार यादव, सदस्य श्रीमती मीना साहू, श्रीमती रफतजहां सिद्दीकी, अमित विश्वास, जिमी कैथवास और कुंदन गौर शामिल किये गये हैं। - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग समिति (Health and Medical Department Committee)
प्रभारी राकेश जाधव, सदस्य नारायण सिंह ठाकुर, श्रीमती रमा अरविंद चंद्रवंशी, राहुल प्रधान, शुभम गौर और श्रीमती मनीषा कौर बंजारा शामिल किये गये हैं। - शिक्षा महिला एवं बाल कल्याण समिति (Education Women and Child Welfare Committee)
प्रभारी श्रीमती नाजिया बेगम, सदस्य कन्हैयालाल मिहानी, श्रीमती तुलसा वर्मा, अमित विश्वास, श्रीमती ज्योति बाबरिया, श्रीमती कीर्ति दुबे को शामिल किया गया है।