नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में स्वच्छता अभियान जारी है। अमानक पालिथिन का उपयोग करने वालों पर नगरपालिका की स्वच्छता टीम ने कार्रवाई कर जुर्माना किया साथ ही नगर को साफ स्वच्छ रखने हेतु समझाइश भी देकर फल और सब्जी के बचे हुए अवशेष सड़क पर या आसपास कहीं भी न फैंकने के निर्देश दिये।
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी एवं उपनिरीक्षक संजय लुटारे ने बताया कि फल सब्जी के ठेले लगाकर व्यवसाय करने वाले लोग फल एवं सब्जी के बचे हुए अवशेष डंठल सड़क किनारे फैंक देते हैं उसे खाने के लिए आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाता है और जिससे दुर्घटना की स्थिति बन जाती है। कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 1200 रुपए का जुर्माना किया है। कार्रवाई के दौरान एआरआई रवि सूर्यवंशी, राजेश दीवान, मनोज मैना, सतीश यादव आदि उपस्थित थे। स्वच्छता टीम के विशाल शर्मा ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा प्रतिदिन कार्रवाई की समीक्षा की जाती है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
अमानक पालिथिन का उपयोग बंद करें
नगर में अमानक पालिथिन का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंध है। नगर हित में अमानक पालिथिन का उपयोग सभी नागरिक बंद कर दें। बारिश के दिनों में पॉलिथिन नाले नालियों में फंसती है जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। अपने घर, दुकान, प्रतिष्ठान में डस्टबिन अवश्य रखें। कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। यहां वहां कचरा फैंक देने से गंदगी फैलती है, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
नीतू महेंद्र यादव
अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद