नगर पालिका अध्यक्ष ने बच्चों के साथ मिलकर की तीरंदाजी

Post by: Rohit Nage

वीर सावरकर मैदान में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे नपाध्यक्ष
इटारसी।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) नोडल खेल सेंटर तीरंदाजी (Nodal Sports Center Archery) का वीर सावरकर खेल ग्राउंड (Veer Savarkar Sports Ground) में ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर (Summer Archery Training Camp) चल रहा है। यहां सुबह नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) बच्चों से मिलने, हाल-चाल जानने, बच्चों के बीच पहुंचे। जहां बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों के साथ तीरंदाजी के संबंध में चर्चा भी की। छोटे-छोटे अर्जुन (Arjun) और एकलव्य (Eklavya) रूपी तीरंदाज खिलाड़ी बच्चों से मिले, प्रसन्नता भी हुई, खुशी भी हुई, साथ ही बच्चों के साथ कुछ देर धनुष चलाकर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया। थोड़ी देर में बच्चों के साथ घुल मिल कर और बच्चों के मन की बात भी जानने का प्रयास किया।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा की अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि, हमारा पारंपरिक खेल तीरंदाजी का प्रशिक्षण इस ग्राउंड पर दिया जा रहा है, मुझे इस बात की बेहद प्रसन्नता है, मैं सभी बच्चों को बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे विनम्र अनुरोध से विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के विशेष प्रयासों से जो विशाल वीर सावरकर ग्राउंड का यहां पर निर्माण किया जा रहा है, उसमें एक अच्छे और सुव्यवस्थित तरीके से आपको तीरंदाजी खेलने का अवसर मिलेगा। मैं आपको इसका आश्वासन नहीं वचन देता हूं।

नपा अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा आज इस प्रशिक्षण में बच्चों का मुस्कुराता हुआ चेहरा, लगन और खेल के प्रति जुनून देखकर को देखकर मुझे ऐसा लग रहा है, मानो विधायक डॉ सीता शरन शर्मा के सपने साकार होते जा रहे हैं। प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षक एवं सह संयोजक अश्वनी मालवीय एवं गुंजन शर्मा कोच के साथ विशेष रूप से सहयोग के लिए शरद मालवीय, दीनदयाल यादव, दिलीप धुर्वे के साथ सीनियर खिलाड़ी अंजलि मेहरा माया गावंडे, सृष्टि सिंह, सुहानी चौरे उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!