इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बुधवार को शहर के वार्ड 19 और वार्ड 4 में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वार्ड 19 में विधायक निधि से 130 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लागत लगभग 6 लाख रुपए है। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने सड़क के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे छोटे-छोटे अतिक्रमण और चबूतरों को हटाने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर वार्ड पार्षद राहुल प्रधान भी उपस्थित रहे।
इसी तरह वार्ड 4 में नगर पालिका अध्यक्ष ने नाले के निर्माण कार्य का जायजा लिया। यहां लगभग 100 मीटर लंबा, 3 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा नाला बनाया जा रहा है, जो मुख्य नाले से जुड़कर बरसात के समय पानी की निकासी में सहायक होगा। निरीक्षण के दौरान पुरानी इटारसी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो और वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान भी मौजूद रहे।








