सिवनी मालवा। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के अनुसार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीएलओ की बैठक एसडीएम अखिल राठौर एवं प्रमेश जैन की उपस्थिति में हुई। बैठक में निर्देश दिए कि विलोपित होने वाले नामों का सत्यापन कर प्रारूप साथ में आवेदन के साथ सत्यापन पत्रक पर अंकित मार्किंग को पूर्ण करते हुए तत्काल देना है, और यदि सत्यापन पत्र में फोटो संशोधन होना है तो फोटो बदल कर प्रारूप 8 में सत्यापन पत्रक पर अंकित मार्किंग वह पूर्ण करते हुए दो दिवस में कार्यालय में जमा करना है। बीएलओ स्वयं के मतदान केंद्र पर मतदाता की दोहरी प्रविष्टि होना आपकी उदासीनता के साथ-साथ लापरवाही को परिलक्षित करता है पूर्व से मतदाता का नाम आप की मतदाता सूची में दर्ज होने के उपरांत भी आपके द्वारा पुन: उक्त मतदाता का नाम जोड़ा है जो कि निर्वाचन अधिनियम के तहत दंडनीय है। गरुड़ एप्स नवीन मतदाताओं के अपलोड फॉर्म में बीएलओ द्वारा की गई त्रुटियां आयोग द्वारा 10 बिंदुओं पर दी गई है। एपिक डाउनलोड के संबंध में निर्वाचन मास्टर ट्रेनर्स सुरेंद्र पाटिल एवं प्रकाश चंद्र व्यास ने बताया। निर्वाचन प्रभारी पंकज परसाई ने बताया कि पता प्रमाणीकरण हेतु राशन कार्ड या बिजली के बिल की फोटोकॉपी बैंक पासबुक के स्पष्ट पत्ते वाली फोटो की साफ स्वच्छ स्कैन क्रॉप कर अपलोड नहीं की गई है। संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम के दौरान फोटो साफ न होने, विधिवत दस्तावेज न होने या अपठनीय दस्तावेज अपलोड न होने से कुछ फॉर्म रिजेक्ट किए हैं।