इटारसी। न्यास कालोनी मुख्य मार्ग से लगातार लोहे की रैलिंग चोरी हो रही हैं। नगर पालिका ने सौंदर्यीकरण के अंतर्गत यह रैलिंग करीब तीन वर्ष पूर्व लगायी थीं। लगातार चोरी की घटनाओं के बाद साईं विद्या मंदिर के संचालक आलोक गिरोटिया ने थाने में टीआई के नाम एक पत्र देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। आश्चर्य तो इस बात का है कि यह संपत्ति नगर पालिका की है और रैलिंग चोरी की घटना भी दूसरी बार हुई है। लेकिन, नगर पालिका की तरफ से न तो पुलिस में एफआईआर करायी गयी है और ना ही अब तक कोई आवेदन दिया गया है। स्कूल संचालक को इसके लिए आगे आना पड़ा है।
श्री गिरोटिया ने कहा कि विगत कुछ माहों में न्यास कॉलोनी में चोरी और तोडफ़ोड़ की घटनाएं निरंतर जारी हैं। मात्र दो माह के अंतराल में प्रमुख रोड पर नाली की सुरक्षा और सौंदर्य की दृष्टि से लगाई रैंलिंग पूर्ण सुनियोजित तरीके से निश्चित अंतराल से चोरी की जा रही है। जिस तरीके से दो लोगों ने इसे अंजाम दिया है उसे देखकर स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि यह क्षेत्र की बाकायदा रैकी कर रहे हैं और भविष्य में बड़ी चोरी को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराये हैं जिसमें स्पष्ट है कि मात्र 1.30 मिनट में कैसे ये आसानी से घटना को अंजाम दे रहे हैं। न्यास के भीतरी क्षेत्र से पैदल आकर सुनियोजित स्थान पर घटना करना प्रोफेशनल चोरों की तरफ इशारा कर रही है। यदि इनकी खोजबीन कर ली जाये तो शहर या न्यास की और भी चोरी का पता चल सकता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नपा की संपत्ति हो रही चोरी, स्कूल संचालक कर रहे शिकायत

For Feedback - info[@]narmadanchal.com