---Advertisement---
Learn Tally Prime

चौरसिया दिवस के रूप में मनाया नागपंचमी पर्व

By
On:
Follow Us

– दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति

इटारसी। चौरसिया समाज (Chaurasia Samaj) का देश के निर्माण में बड़ा योगदान है, आपके समाज से में शुरू से ही जुड़ा हुआ हूं, मैंने इस समाज के लोगों को उन्नति करते हुए देखा है, मुझे इस बात की खुशी है कि समाज द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में मुझे आने का अवसर मिलता है। उक्त उद्गार विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने नाग पंचमी पर्व पर चौरसिया समाज द्वारा आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

डॉ शर्मा ने कहा कि मेरा सौभाग्य की मुझे आज इस कार्यक्रम में और रुद्राभिषेक एवं महाआरती में शामिल होने का अवसर मिला है। उन्होंने समाज के सभी लोगों को नाग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी। नाग पंचमी उत्सव (Nag Panchami festival) चौरसिया दिवस (Chaurasia Day) के रूप में मनाया। इस अवसर पर दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम में प्रथम दिन सरला मंगल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं महिलाओं के लिए फायर कुकिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल (Manak Aggarwal), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), कांग्रेस नेता शिवा कांत पांडे (Shiva Kant Pandey), नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल (Mayur Jaiswal) उपस्थित थे।

प्रथम दिन बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गायन, भाषण, चित्रकला, प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए फायरलेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतिभावान बच्चों को भी मैडल एवं प्रशस्ति पत्र दिये। फायर लेस कुकिंग प्रतियोगिता में श्रीमती शालिनी चौरसिया प्रथम, रचना चौरसिया द्वितीय एवं नेहा चौरसिया तृतीय, विशेष पुरस्कार प्रिया एवं श्रीमती गीता चौरसिया को, चित्रकला में नम्रता आनंद चौरसिया प्रथम जान्हवी चौरसिया द्वितीय एवं मानसी चौरसिया तीसरे स्थान पर रहे। उन्नति चौरसिया को राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता के लिए, नारायण चौरसिया को रोटरी क्लब एवं पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज को सम्मानित किया।

संचालन धारा चौरसिया एवं श्रीमती श्वेता चौरसिया ने एवं आभार प्रदर्शन नारायण चौरसिया ने किया। दूसरे दिन नागपंचमी पर बूढ़ी माता मंदिर स्थित नाग देवता के मंदिर में समाज द्वारा रुद्राभिषेक एवं नाग देवता के अभिषेक एवं भजन कीर्तन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चौरसिया समाज के अध्यक्ष अरुण चौरसिया, उपाध्यक्ष केतन चौरसिया, सचिव राजकुमार चौरसिया, सहसचिव रोहित चौरसिया, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, सह कोषाध्यक्ष शशांक राज चौरसिया, महिला महिला मंडल की अध्यक्ष गीतांजलि चौरसिया, उपाध्यक्ष स्वाति चौरसिया, सचिव संतोष चौरसिया, उपासना चौरसिया कोषाध्यक्ष चौरसिया, सहकोषाध्यक्ष अनीता चौरसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर समाज के जगदीश प्रसाद चौरसिया, भैरव प्रसाद चौरसिया, एड दिनेश कुमार चौरसिया, संतोष चौरसिया विष्णु प्रसाद चौरसिया, रजनीकांत चौरसिया, कमल भारद्वाज, दुर्गा प्रसाद चौरसिया, कमल चौरसिया समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष युवतियां थे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!