श्रद्धा भक्ति के साथ मना नागपंचमी का पर्व, मंदिरों में हुई पूजा

श्रद्धा भक्ति के साथ मना नागपंचमी का पर्व, मंदिरों में हुई पूजा

इटारसी/नर्मदापुरम। नागपंचमी (Nagpanchami) का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाकर नागदेवता (Nagdevata) की पूजा अर्चना की। आज श्रावण सोमवार होने से भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी संख्या पहुंची। नागपंचमी पर पिछले वर्षों की अपेक्षा नाग लेकर घूमने वाले सपेरे कम ही दिखे। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में चौरे गली स्थित नाग चंद्रेश्वर मंदिर (Nag Chandreshwar Temple) के पट वर्ष में एक खुले और इस दौरान भक्तों ने दर्शन लाभ लिए।

शिव मंदिरों में भी जाकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की तो श्री बूढ़ी माता मंदिर (Shri Budhi Mata Temple) स्थित नाग मंदिर में भी भक्तों ने जाकर दर्शन, पूजन-अर्चन किया। नागपंचमी के मौके पर त्योहार की परंपरा अनुसार नई गरीबी लाइन में छोटे-छोटे पहलवानों के बीच कुश्ती का आयोजन किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!