नपा ने प्राइवेट बस स्टेंड स्थित अंडर ब्रिज की सड़क से हटाई रेत

Post by: Rohit Nage

NAPA removed sand from the under bridge road at private bus stand
  • प्राइवेट बस स्टेंड से अंडर ब्रिज तक चला स्वच्छता अभियान

नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद द्वारा आदमगढ़ सिकलीकर मोहल्ले की अंडर पुलिया पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां लगी झाडिय़ों को साफकर सड़क पर पड़ी धूल और रेत हटाया गया। रेत और धूल हटते ही सड़क साफ सुथरी दिखने लगी।

स्वच्छता प्रभारी अधिकारी प्रतिमा बेलिया ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में स्वच्छता अभियान की गतिविधियां संचालित की जा रही है। नागरिकों को उनसे जोड़ा जा रहा है, कचरा अलग-अलग डस्टबिनों में रखने के साथ ही नागरिकों को कचरा वाहन में कचरा डालने के लिए नपा की टीम प्रेरित कर रही है। नागरिकों की सुविधा हेतु प्राइवेट बस स्टेंड के पास स्थित अंडर ब्रिज की सड़क से धूल साफ कराई गई है। वहां पड़ी मिट्टी को भी हटाया गया है।

स्वच्छता अभियान के दौरान स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी और नपा के कर्मचारी मौजूद रहे। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। नगर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं। नागरिकों से आग्रह है कि सभी स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल होकर नगर को नंबर 01 बनाने में मदद करें।

error: Content is protected !!