नारी जागृति मंच ने वनवासी क्षेत्र में किया वस्त्र वितरण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नारी जागृति मंच (Nari Jagriti Manch) द्वारा दूरस्थ वनवासी क्षेत्रों में मकर संक्रांति (Makar shankranti) से लेकर वसन्त पंचमी (Basant Panchami) तक अलग-अलग गांंवोंं में वस्त्र वितरण का कार्य प्रत्येक रविवार सुचारू रूप से किया गया। इस वर्ष समापन समारोह ग्राम लाडीमऊ, मरूआपुरा में मनाया गया।
इस अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन ग्राम सरपंच बासन्ती बाई कास्दे द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता रूपेंद्र सिंह ने “हम होगे कामयाव” गीत प्रस्तुत किया । तत्पश्चात स्थानीय बच्चों को बिस्कुट चाकलेट के साथ ऊनी एवं अन्य वस्त्र वितरित किए गए ।
मुख्य अतिथि मंच संयोजिका विद्या मिश्रा ने अपने उद्बोधन में वनवासी क्षेत्रों में स्थानीय उपलव्ध संस्थानो से आर्थिक समृद्धि हेतु कार्य करने पर जोर देते हुए मंच की गतिविधियों से परिचय कराया। उल्लेखनीय है कि मंच द्वारा संचालित वस्त्र संग्रहण एवं वितरण कार्य में प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर केसी साहू, आशा महेंद्र शुक्ला छात्रावास के प्रबंधक प्रकाश ताम्रकार, आनंद गोयल, प्रदीप बड़गोती, शिवकुमारी, आरती परदेसी की विशेष भूमिका रही। समापन कार्यक्रम अध्यक्ष किसान आदिवासी नेता फागराम के अध्यक्षीय भाषण से हुआ। समस्त आगंतुकों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार बृजमोहन सिंह ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!