होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुर मंडल द्वारा सोमवार को मंडल के वार्ड 33 में जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (District President Madhavdas Agrawal) एवं मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया (Circle President Vikas Naroliya) के आव्हान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ठाकरे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। वरिष्ठ नेता हंस राय (Senior Leader Hans Rai) ने कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे नैतिकता आदर्श एवं सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ थे। पूर्व मंडल अध्यक्ष पं. दिनेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की बुनियाद को मजबूत बनाने में कुशाभाऊ ठाकरे का अमूल्य योगदान है। आज उन्हीं के संघर्ष और त्याग से भारतीय जनता पार्टी का संगठन खड़ा हुआ है। संभागीय कार्यालय सहप्रभारी मनोहर बडानी ने कहा कि 1942 में संघ प्रचारक बनने के बाद ठाकरे ने मध्यप्रदेश से निष्ठावान स्वयंसेवकों की सेना खड़ी की।
जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने कहा कि श्री ठाकरे की जीवनशैली बहुत ही सादगीपूर्ण थी। वह बहुत ही विलक्षण बुद्धि के नेता थे। मंडल महामंत्री प्रशांत पालीवाल ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जीवन पर्यन्त संगठन के लिए कार्य करते रहे। कार्यक्रम प्रभारी रोहित गौर ने संचालन किया एवं चंदन साहा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम सहप्रभारी अखिलेश व्यास, संजीव मालवीय, रजनी यादव, आईटी सेल एवं सोशल मीडिया प्रभारी कमल चव्हाण, रेखा यादव, चित्रा शर्मा, संतोष मीना, प्रशांत श्रीवास, राजेश बोस, सुभाष वर्मा, अशोक सोनी, भवानी गौर, राकेश श्रीवास, प्रीतम चतुर्वेदी सहित मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
नर्मदापुर मंडल ने मनाई कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
