नर्मदापुर युवा मंडल ने शुरू किया “एक पौधा वितरण अभियान”

नर्मदापुर युवा मंडल ने शुरू किया “एक पौधा वितरण अभियान”

होशंगाबाद। नर्मदापुर युवा मंडल (Narmadapur Youth Club) द्वारा शनिवार विश्व पर्यावरण दिवस से पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) के लिए “एक पौधा वितरण अभियान” की शुरुआत की गई। नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना काल में देहावसान हुए लोगों के परिजनों को पीपल के पौधे प्रदान कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। साथ ही जिनका जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ है उन्हें भी पीपल ,नीम आदि पौधे प्रदान किए जाएंगे इसके लिए विश्व पर्यावरण दिवस से “एक पौधा वितरण अभियान”(Ek paudha vitaran abhiyaan) प्रारंभ किया गया। नर्मदापुर युवा मंडल के सदस्य मनीष परदेशी ने बताया कि टीम एनवाईएम शहर के उन लोगों को पौधा भेंट करने पहुंची जिनकी आज विवाह वर्षगांठ और जन्मदिन था। इसके बाद नर्मदापुर युवा मंडल के युवा उन शोकाकुल परिवार में भी पहुंचे जिनकी मृत्यु कोरोना से हुई थी उनके परिवार को पीपल का पौधा देकर शोक संवेदना व्यक्त की और प्राण वायु देने वाला पीपल के पौधे के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया।

bhumila 2

पूजन कर मनाया पौधों का जन्मदिन
नर्मदापुर युवा मंडल सदस्य मनीष परदेशी ने बताया कि पिछले वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारे द्वारा अटलबिहारी पार्क में रोपे गए पौधों का शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पूजन किया गया व उन पौधों का जन्मदिन मनाया गया एवं आगे भी इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल (Narmadapur Yuva Mandal President Akhilesh Khandelwal), नंदकिशोर यादव, संतोष मिश्रा, विशाल दीवान, रूपेश राजपूत, सौरभ मेहरा, रविंद्र जोशी, पप्पी तिवारी उपस्थित थे।

वार्ड नंबर 21 मैं किया गया वृक्षारोपण

01
आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी,नर्मदापुर मंडल के वार्ड नंबर 21 कंचन नगर, रसूलिया में भक्ति धाम मंदिर के गार्डन में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें बादाम कदम के पेड़ लगाएं गए और लोगों को वृक्ष लगाने और उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही में कोरोना गाइडलाइन के नियम को मद्देनजर रखते हुए ,लोगों को घर में रहने की सलाह दी इस मौके पर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अशोक कुशराम , समाजसेवी आलोक राजपूत, नर्मदा पुर मंडल के उपाध्यक्ष रोहित गौर, नगर मंत्री संतोष मीणा और समिति अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, मुकेश पटेल, नीरज दुबे, कपिल चौरसिया, उमेश कुशराम, राहुल पटेल, विजय कुशराम एवं वार्ड के अन्य लोग उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!