इटारसी। वीर सावरकर खेल मैदान, पुरानी इटारसी स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज संभाग स्तरीय शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 14, 17, 19 वर्ष आयु वर्ग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नर्मदापुरम और बैतूल जिलों के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में जीत दर्ज की।
संभाग स्तरीय शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता परिणाम
बालक वर्ग 14 वर्ष में नर्मदापुरम, 17 वर्ष में बैतूल और 19 वर्ष में नर्मदापुरम, बालिका वर्ग 14 वर्ष में बैतूल, 17 वर्ष में बैतूल और 19 वर्ष 7 नर्मदापुरम विजेता रहा। नर्मदापुरम ने बालक 14 और 19 वर्ष तथा बालिका 19 वर्ष वर्ग में विजय हासिल की, जबकि बैतूल जिले ने बालक 17 वर्ष और बालिका 14 एवं 17 वर्ष वर्गों में अपनी श्रेष्ठता साबित की।
आयोजन और सम्मान
इस पूरी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुरानी इटारसी के प्राचार्य के संयोजन में किया गया। प्रतियोगिता के सहसंयोजक अश्विनी मालवी थे, जबकि प्रतियोगिता प्रभारी की भूमिका अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी आलोक चौधरी ने निभाई।
समापन समारोह में अतिथि के रूप में सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इटारसी के प्राचार्य एनपी चौधरी उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी और खिलाडिय़ों को खेल भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।








