नर्मदापुरम। इंदौर के अंतरराष्ट्रीय होलकर स्टेडियम में अंतर संभागीय सीनियर वर्ग के फाइनल मैच में नर्मदापुरम ने इंदौर पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग के लिए बहुत ही गौरव का दौर है। हमारी अंडर 22 एवं सीनियर दोनों ही टीम ने फाइनल जीत कर हमारे संभाग का नाम रोशन किया है।
इंदौर में इंदौर संभाग को फाइनल में 66 रनों से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया है, जिसमें टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को एक दिन शेष रहते जीता। महत्वपूर्ण जीत में टीम के सभी सदस्यों ने योगदान दिया लेकिन मुख्य रूप से हिमांशु शिंदे और प्रशांत काशदे को संयुक्त मेन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं यश दुबे को बेस्ट फील्डर ऑ$फ द मैच चुना गया। बल्लेबाजी में गौतम रघुवंशी, आदर्श दुबे और राहुल चंद्रोल ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
फाइनल मैच के दौरान नर्मदापुरम के चीफ सिलेक्टर संजय नाफड़े और सुनील कालोसिया भी बारीकी से नजर जमाए मैदान पर मौजूद थे। टीम के कोच सुनील शर्मा एवं मैनेजर मनोहर बिल्थरिया ने प्रतियोगिता में फाइनल जीतने तक अहम भूमिका निभाई। नर्मदापुरम टीम को ट्रॉफी जीतने पर नर्मदा पुरम क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों ने बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की है।
चीफ सिलेक्टर नर्मदापुरम संजय नाफड़े ने कहा कि हमारी टीम प्रतियोगिता में बहुत ही संगठित होकर खेली जिसके परिणाम स्वरूप हम फाइनल जीते। टीम के सभी खिलाडिय़ों एवं कोच और मैनेजर सहित सभी नर्मदापुरम वासियों को बधाई देता हूं।
कोच सुनील शर्मा ने कहा कि सभी खिलाडिय़ों ने पूरे जोश अनुभव और उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन किया एवं डिवीजन को गौरवान्वित होने का अवसर दिया। मैं विशेष रूप से अनुराग मिश्रा को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी।
स्कोर कार्ड
नर्मदापुरम पहली पारी 354/10
- गौतम रघुवंशी 105 रन
- राहुल चंद्रोल 53 रन
- अथर्व महाजन 52 रन
- यश दुबे 50 रन
- चंद्रशेखर मंडलोई 3 विकेट
- लक्की मिश्रा 3 विकेट
इंदौर पहली पारी 373/10
- शुभम शर्मा 169 रन नाबाद
- ऋषभ चौहान 51 रन
- पुलकित गिरी 3 विकेट
- अमरजीत सिंह 3 विकेट
- रित्विक दीवान 2 विकेट
नर्मदापुरम दूसरी पारी 233/10
- आदर्श दुबे 78 रन
- अखिल निगोते 37 रन
- राहुल चंद्रोल 29 रन
- सागर सोलंकी 3 विकेट
- सारांश जैन 3 विकेट
- मिहिर हिरवानी 2 विकेट
- ऋषभ चौहान 2 विकेट
इंदौर दूसरी पारी 148/10
- सारांश जैन 39 रन
- हर्ष गवली 29 रन
- प्रशांत काशदे 5 विकेट
- हिमांशू शिंदे 4 विकेट
- नर्मदापुरम 66 रनों से जीता।