नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ बालक वर्ग की अंडर-15 क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल आयोजित करने जा रहा है। सचिव मनोहर बिलथरिया ने बताया कि ट्रायल 19 अक्टूबर, 2025 को एमपीसीए ग्राउंड, नर्मदापुरम में आयोजित किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया में केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 01 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 के बीच हुआ हो। सभी इच्छुक खिलाडिय़ों का पंजीयन प्रात: 8:30 बजे से शुरू होगा। खिलाडिय़ों को अपने साथ डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
मनोहर बिलथरिया, सचिव, नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ ने सभी पात्र खिलाडिय़ों से निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।








