नर्मदापुरम। महाराजा यशवंत राव मेमोरियल अंतर संभागीय सीनियर वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच इंदौर के एमराल्ड स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर नर्मदापुरम एवं चंबल संभाग के मध्य खेला गया। नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि मैच में चंबल संभाग की टीम ने टॉस जीतकर नर्मदापुरम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
नर्मदा पुरम ने अपनी पहली पारी में 306 एवं दूसरी पारी में 335 रन बनाए। जवाब में चंबल संभाग की टीम पहली पारी में 288 एवं दूसरी पारी में महज 114 रनों पर आउट हो गई। इस प्रकार नर्मदापुरम ने 239 रनों से मुकाबला को जीता। मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन करने के लिए गौतम रघुवंशी को मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं सागर यादव को बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच दिया गया।
टीम का फाइनल मुकाबला 11 अप्रैल से होलकर स्टेडियम इंदौर में इंदौर संभाग के खिलाफ खेला जाना है। सीनियर वर्ग की महत्वपूर्ण जीत पर टीम के सभी खिलाड़ियों सहित कोच एवं मैनेजर को नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बधाई दी।
इनका कहना है….
हमारी टीम ने अनुशासन के साथ क्रिकेट खेला और महत्वपूर्ण मैचों में सटीक रणनीति का इस्तेमाल कर जीत हासिल की है अपने प्रदर्शन को और बेहतर कर फाइनल जीतने का प्रयास करेंगे।
सुनील शर्मा, कोच नर्मदापुरम
स्कोर कार्ड
नर्मदापुरम पहली पारी 306/10
- गौतम रघुवंशी 100
- राहुल चंद्रोल 83
- रोहित राजावत चंबल 6 विकेट
चंबल पहली पारी 288/10
- अभिषेक पाठक 71
- सुमित कुशवाह 58
- पुलकित गिरी 3 विकेट
- प्रशांत काशदे 2 विकेट
- हिमांशु शिंदे 2 विकेट
नर्मदापुरम दूसरी पारी 335/10
- अथर्व महाजन 98 रन
- यश दुबे 59 रन
- विष्णु भारद्वाज 3 विकेट
- रोहित राजावत 3 विकेट
चंबल दूसरी पारी 114/10
- हिमांशु शिंदे 5 विकेट
- गौतम रघुवंशी 3 विकेट
- आयुष मानकर 2 विकेट
नर्मदापुरम की 239 रनों से जीत