नर्मदापुरम-पिपरिया सड़क अब टू लेन नहीं फोरलेन बनेगी

Post by: Rohit Nage

मदन शर्मा, नर्मदापुरम। बढ़ते यातायात के दबाव और लोगों के बेहतरीन सफर को ध्यान में रखते हुए नर्मदापुरम (Narmadapuram) से पिपरिया (Pipariya) सड़क अब टू लेन (Two Lane) के स्थान पर फोरलेन (Fourlane) बनेगी।

दरअसल इस सड़क की डीपीआर तैयार हो रही है। इस फोरलेन को बजट (Budget) में शामिल कर लिया गया है। डीपीआर (DPR) तैयार होते ही शासन से स्वीकृति मिलते ही टेंडर (Tender) लगेंगे और भू-अर्जन की कार्रवाई होगी। हालांकि इस फोरलेन (Fourlane) में नवीन तवा ब्रिज (Tawa Bridge) का निर्माण दूसरी एजेंसी करेंगी। यह फोरलेन ग्रामीण इलाके जैसे माखननगर, सेमरी हरचंद, सोहागपुर और शोभापुर से बॉयपास (Bypass) रहेगा।

बेहतर होगा यातायात

नर्मदापुरम से पिपरिया तक बनाई जा रही फोरलेन सड़क 62 किमी रहेंगी जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। वर्तमान समय में नर्मदापुरम बॉयपास से पिपरिया को जोडऩे वाली सिंगल लेन सड़क है। पहले सड़क को टू-लेन बनाया जा रहा था। इसके लिए 61.200 किमी सड़क का 220.39 करोड़ रुपए सड़क निर्माण पर खर्च किए जा रहे थे लेकिन अब मप्र सड़क विकास निगम (MP Road Development Corporation) एमपीआरडीसी टू-लेन सड़क नहीं बनाएगा। इसके स्थान पर यह सड़क फोरलेन होगी। विदित हो कि लगातार बारिश से नर्मदापुरम बॉयपास से पिपरिया जाने वाली सड़क से जगह-जगह से डामर बह गया था। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसकी वजह से वाहन चालक और राहगीर परेशान होते हैं। ऐसे में माखनगर से पिपरिया तक सड़क पैंचवर्क (Patchwork) किया है, ताकि लोगों को गड्डों से निजात मिल सके।

भोपाल- नागपुर की तरह होगा फोरलेन

जिस तरह भोपाल से नागपुर (Bhopal- Nagpur) फोरलेन सड़क बनाई है, जिसमें सड़कों के किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों से बायपास सड़क बना है। ऐसे में शहरों के बाहर से हैवी और अन्य वाहन गुजर जाते हंै जिससे यातायात का दबाव भी कम हो गया है। इसी तर्ज पर नर्मदापुरम से पिपरिया फोरलेन बनाया जाएगा जिससे नर्मदापुरम से जबलपुर का सफर आसान होगा, क्योंकि एमपीडीआरसी (MPDRC) के हिस्से में जो सड़क आ रही है, उसे फोरलेन किया जाएगा। जिसका सर्वे भी लगभग पूरा हो गया है। इसका डीपीआर तैयार होना है।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह फोरलेन कितना चौड़ा बनाया जाएगा, लेकिन यह तय है कि भोपाल-नागपुर फोरलेन की तरह इस सड़क का निर्माण होगा। इस संबंध में एमपीआरडीसी के डीएम अनिल श्रीवास्तव ( DM Anil Srivastava) का कहना है कि नर्मदापुरम-पिपरिया मार्ग अब फोरलेन बनेगा, जिसकी डीपीआर तैयार हो रही है। इस फोरलेन को बजट में शामिल कर लिया गया है। डीपीआर तैयार होते ही शासन से स्वीकृति मिल जाएगी। उसके बाद टेंडर लगेंगे और भू-अर्जन की कार्रवाई होगी। इसमें तवा ब्रिज दूसरी एजेंसी बना रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!