इटारसी। मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा शिवपुरी में आयोजित सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने नर्मदा पुरम जिला फुटबाल संघ की 20 सदस्यीय टीम आज यहां से ट्रेन से रवाना हुई है।
नर्मदापुरम की टीम में वंश नागा, आयुष पुरोहित, मोहम्मद आमिर राईन, आराध्य राजपूत, मुकुल परमार, जतिन कटारिया, अंश यादव, सौरभ काजले, नैतिक तंवर, लखन मांझी, पवन मांझी, शिवम मांझी, रुद्र, शुभ्र तिवारी, आदित्य सिंह राजपूत, कुशांक नागले, ध्रुव विश्वकर्मा, वीर जाटव, अर्पित कुमरे, प्रिंस गेम, शेख तासीन कुरैशी शामिल हैं। टीम कोच के रूप में आदित्य किरार नर्मदा पुरम एवं टीम मैनेजर के रूप में डालचंद राज गए हैं।
इन सभी खिलाडिय़ों के चयन पर नर्मदा पुरम जिला फुटबाल संघ के समस्त पदाधिकारी, नेशनल फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष विष्णु शंकर पांडे डैनी एवं फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, प्रीतम तिवारी, भागवत सिंह राजपूत, उद्धव राजपूत, चिन्ना राव, भूषण कनौजिया, जीतेंद्र रैकवार, प्रदीप प्रजापति, महेंद्र मालवीय, मनोज मालवीय, अरविंद ठाकुर ने शुभकामनाएं दी हैं।








