इटारसी। नर्मदापुरम जोन के अन्तर जिला कबड्डी टूर्नामेंट 16 जून को एकलव्य स्कूल धौंखेड़ा में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले की टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें से नर्मदा पुरम संभाग की टीम का चयन किया जाएगा।
नर्मदापुरम जोन की टीमों का टूर्नामेंट 16 जून को नर्मदांंचल कबड्डी एकेडमी होशंगाबाद के द्वारा एकलव्य हायर सैकंड्री स्कूल धोखेड़ा इटारसी में आयोजित की जाएगी। आज होटल जय विजय इटारसी में सभी सचिव एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें आगामी होने वाली प्रतियोगिता की रूपरेखा बनाई गई।
इस दौरान संभाग के संयोजक रामजीवन गोदारा, सरदार सिंह राजपूत, मंगल सिंह यादव, सुरेश चिमनिया, एमएल गौर, भगत जाट, सोनू दुबे, नितेश राजपूत, अंकित जोशी उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश कबड्डी फेडरेशन ने यह निर्देश दिया है कि अब स्टेट लेवल पर टीम हिस्सा लेगी वह जोन से बन कर आएगी। स्टेट लेवल पर अब 16-16 टीम का टूर्नामेंट होगा।








